कोरोना केे मिथकों को दूर करें, सही ज्ञान से जागरूक बनें,
खांसी-शिष्टाचार, हाथ की स्वच्छता और व्यक्तिगत देखभाल के नियमों का पालन करें
अपने माध्यम स सावधानी संबंधित सही सूचनाएं उचित माध्यमों से साझा करें।
क्या है कोरोना वायरस ?
कोविड-19 एक संक्रामक बीमारी है, जो हाल ही में खोजे गए एक नए वायरस नोवल कोरोना वायरस के कारण फैलती है।कैसे फैलती है ये बीमारी ?
1. जब इस बीमारी से पीडित व्यक्ति छींकता या खांसता है, तो उसकी छींक और लार की बहुत सारी बूंदे हवा में फैल जाती है या जमीन और आसमान की सतहों पर गिर जाती है।
2. यदि कोई अन्य व्यक्ति छींकते या खांसते समय रोगी के पास खडा हो या उन सतहों को छूता है जहां ये बूंदे फैली है और फिर अपने हाथों से चेहरे, आंखों या मुंह को छुता है, तो वह संक्रमित हो सकता है।
3. यदि कोई व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति से एक मीटर से कम दूरी के भीतर है तो संक्रमण फैलने की संभावना अधिक होती है।
उस व्यक्ति का क्या होता है जो इस बीमारी से पीडित होता है ?
अधिकतर व्यक्तियों (80 प्रतिशत) को किसी तरह के इलाज की आवश्यकता नहीं होती, वे स्वतः ही ठीक हो जाते हैं। कुछ व्यक्तियों को अस्पताल जाकर इलाज करवाने की आवश्यकता होती है। बहुत ही कम व्यक्तियों को आईसीयू में इलाज की आवश्यकता होती है।
किस आयु वर्ग में यह बीमारी फैलती है ? क्या यह बीमारी बच्चों में भी होती है ?
यह रोग सभी आयुवर्गो में फैल सकता ह। यह घर में बीमारी से पीडित अन्य व्यक्तियों के माध्यम से बच्चो में भी फैल सकता है। बच्चों में ये सक्रमण आमतौर पर हल्का होता है। बुजुर्ग व्यक्ति एवं ऐसे व्यक्ति जिन्हें पहले से ही उच्च रक्तचाप, मधुमेह, केंसर, हदय व यकृत सम्बन्धित रोग हैं, उनमें ये रोग बहुत ही आसानी से फैल सकता है एवं घातक सिद्ध होता है।
कोरोना वायरस किसी सतह या किसी वस्तु पर कितने समय जीवित रह सकता है ?
इसका कोई निश्चित अनुमान नहीं है कि कोविड 19 वायरस किसी सतह पर कितनी देर तक जीवित रह सकता है। ये वायरस भी अन्य कोरोना वायरसों की तरह ही होता है। अध्ययनों से पता चलता है कि य वायरस कुछ घंटों से कुछ दिनों तक बचा रह सकता है और ये अवधि सप्ताह के आकार-प्रकार, तापमान एवं आद्रता पर निर्भर करती है। अगर आपको ये लगता है कि कोई जगह संक्रमित है तो उसे साधारण रोगाणुनाशक द्रव्य से साफ कर देना चाहिए और स्वयं एवं ओरों को सुरक्षित रखने में सहायता करनी चाहिए। हाथों को एल्कोहल आधारित द्रव्यों से हाथ साफ करें या उन्हें साबुन और पानी से धोएं। अपनी आंखों, मुह या नाक को छुने से बचें। इसका उद्देश्य दूषित सतह से आपके हाथों और चेहरे मुह आंखों तक संक्रमण को रोकना है।
रोग के सामान्य लक्षण क्या हैं ?
लक्षणों में शामिल है -बुखार, गले में खराश, खांसी, सांस की तकलीफ, किसी भी वायरस संक्रमण के लक्षण जैसे सामान्य सर्दी, इन्फलुएंजा आदि के समान।